दुर्घटना में दो की मौत
शिमला, 23 मई। जनजातीय जिला किन्नौर में वांगतू-पानवी सड़क पर ब्रुचा नामक स्थान पर एक ब्लैरो जिप के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई। ये जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर पानवी खड्ड में जा गिरी। मृतकों की पहचान पानवी गांव निवासी राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में विपिन कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी नौ साल की बेटी के साथ दुर्घटना से पहले ही छलांग लगाकर जान बचा ली। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रिकांगपिओ पुलिस ने रेस्क्यू आप्रेशन चलाकर दोनों शवों को खाई से बहुत मुश्किलों के बाद निकाला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।