दिल्ली से नेरचौक पहुंचा कोरोना पॉजेटिव व्यक्ति, मां, भाई, भाभी, भतीजा के साथ टैक्सी से आया, सभी क्वारंटाइन

कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार भेजा गया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति
मंडी, 15 जून : मंडी जिला में दिल्ली से एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के नेरचौक अस्पताल पहुंचने का मामला सामने आया है। मरीज की उम्र 39 साल है। वे जोगिंदरनगर उपमंडल की लडभडोल तहसील से संबंध रखते हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. जीवानन्द चौहान ने बताया कि मरीज में कोरोना संक्रमण के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं। उसे देखभाल व उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार में शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त मरीज का दिल्ली में 11 जून को कोविड टैस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली से 2 टैक्सी करके सोमवार सुबह 11 बजे के करीब नेरचौक अस्पताल पहुंचा था।
डॉ. जीवानन्द चौहान ने बताया कि मरीज के साथ उनकी मां, भाई, भाभी, भतीजा और साथ में 2 टैक्सी ड्राईवर थे। परिवार के अन्य सदस्यों और ड्राइवरों को जोगिंदरनगर में आयुर्वेद फार्मेसी हॉस्टल में संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। हफ्ते बाद उनके सैंपल लिए जांएगे और उनके परिणामों के अनुरूप आगे कार्यवाही की जाएगी।