कुम्भ मेले में गए किन्नौर के श्रद्धालुओं का होगा डाटा तैयार
दिल्ली से ऊना पहुंचने वालों के होंगे कोरोना टेस्ट
शिमला, 19 अप्रैल। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिले के सभी प्रधानों, सचिवों को निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेले में जिले से गए श्रृद्धालु वापिस आते हैं तो उनका पूर्ण रिकॉर्ड तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी श्रद्धालु में कोरोना के लक्ष्ण पाए जाते हैं तो उसे होम-आईसोलान/होम-क्वांरटीन कर कोविड नियमों की पूरी सावधानी बरतें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।
उधर उपायुक्त ऊना ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऊना जिला में दिल्ली से लौटने वाले व्यक्तियों के अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चत करने को कहा गया है।
डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि दिल्ली से लौट रहे सगे-संबंधियों को तब तक अलग कमरे में रखने का प्रबंध करें, जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती। यह सभी के हित में है तथा इससे कोरोना का संक्रमण आगे फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।