हिमाचल में बजा पंचायत चुनाव का डंका

हिमाचल में बजा पंचायत चुनाव बिगुल

  1. तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव

शिमला, 21 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। ये चुनाव पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए होंगे। पहले चरण के चुनाव 17 जनवरी को, दूसरे चरण के चुनाव 19 जनवरी को और तीसरे चरण के चुनाव 21 जनवरी को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पंचायत चुनावों के लिए 31 दिसंबर और एक व दो जनवरी को सुबह 11 से 3 बजे के बीच नामांकित स्थानों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के सम्मुख नामांकन पत्र भरे जाएंगे। चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकेंगे। इसी रोज चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान केन्द्रों की सूची 31 दिसंबर या इससे पहले प्रकाशित होगी।

आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने कहा कि पंचायत प्रधानों, उप-प्रधानों और वार्ड मैम्बरों के लिए वोटों की गिनती मतदान खत्म होने के तुरंत बाद होगी। पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए वोटों की गिनती संबंधित खंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को सुबह साढ़े 8 बजे से होगी। उन्होंने कहा कि शिमला जिला की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानों के पदों के लिए चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि प्रदेश उच्च न्यायालय ने 18 दिसंबर के अपने फैसले में प्रधानों के चुनाव पर रोक लगा रखी है। इसी तरह मंडी जिला के धर्मपुर विकास खंड में भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत प्रधानों के चुनाव नहीं होंगे।

सचिव ने कहा कि लाहौल-स्पिति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में संबंधित उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने जिलों में चुनाव कार्यक्रम जारी करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम केलंग, काजा और पांगी विकास खंडों तथा कुल्लू ज़िला के नग्गर विकास खंड की ग्राम पंचायत करजान व सोयल तथा आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत नम्होग पर लागू नहीं होगा।

आचार संहिता लागू

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक प्रभावी रहेगी। अधिसूचना के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र 31 दिसम्बर 2020, एक जनवरी और दो जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। 4 जनवरी 2021 को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी जबकि 6 जनवरी को 10 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना 22 जनवरी को होगी जबकि पंचायत समिति, प्रधानों, उपप्रधानों और वार्ड सदस्यों के चुनाव की मतगणना चुनाव खत्म होने के बाद की जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में इन संस्थानों के निर्वाचन के लिए कुल 5433168 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें से 2698709 महिला मतदाता और 2734459 पुरूष मतदाता हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक लाहौल स्पीति जिला के केलंग ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा काजा ब्लाक में जिला परिषद का चुनाव 21 जून को होगा। कुल्लू जिला के नग्गर विकास खंड की कारजान व सोयल तथा आनी की जाखण व नमहोग पंचायतों के चुनाव भी 21 जून को होंगे। चंबाजिला के पांगी में पंचायत व बीडीसी के चुनाव भी 21 जून को ही होंगे।