ड्राईविंग टैस्टों की वीडियोग्राफी हेतु निविदाएं आमंत्रित

ड्राईविंग टैस्टों की वीडियोग्राफी हेतु निविदाएं आमंत्रित: निवेदिता नेगी
मंडी, 12 जून: सदर उपमंडल में आयोजित किए जाने वाली ड्राईविंग टैस्टों की वीडियोग्राफी हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई है। यह जानकारी देते हुए वाहन पंजीयक एवं अनुज्ञापन अधिकारी सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि निविदाएं 16 जून तक उनके कार्याल में प्राप्त हो जानी चाहिएं। प्राप्त निविदाएं 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे खोली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि निविदा स्वीकृत होने पर सम्बन्धित बोलीदाता को 3000 रूपए सिक्यूरिटी राशि जमा करवानी होगी। ड्राईविंग टैस्ट के दो दिन के भीतर वीडियोग्राफी की सीडी कार्यालय में सौंपनी होगी। डाटा की सुरक्षा बोलीदाता की जिम्मेवारी होगी। स्वीकृत निविदा एक वर्ष के लिए वैद्य होगी। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर निविदा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए 01905-225207 पर सम्पर्क किया जा सकता है।