हमीरपुर 30 जुलाई। कोरोनाकाल में भी आम लोगों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर रही है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव दिव्य ज्योति पटियाल ने बताया कि आम लोगों तक कानूनी जानकारियां पहुंचाने के लिए प्राधिकरण की ओर से डिजिटल माध्यमों से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों को ऑनलाइन कानूनी जानकारियां दी जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इन जागरुकता शिविरों के अलावा पैरा लीगल वॉलंटियरों को भी डिजिटल माध्यमों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दिव्य ज्योति पटियाल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने डीएलएसए हमीरपुर के नाम से अपना एक यू-ट्यूब चैनल भी बनाया है। इस चैनल के माध्यम से आम लोगों तक कानूनी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं। सचिव ने बताया कि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01972-224399 पर संपर्क किया जा सकता है।