डीसी ऊना संदीप कुमार ने किया डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण
ऊना 11 जूनः उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डायलिसिस सेंटर का दौरा किया और यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान डीसी ने उपस्थित स्टाफ को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि आने वाले मरीजों को भी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निखिल, सेंटर की मैनेजर अनामिका तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
सीएमओ ने डीसी को बताया कि एचआईवी पॉजीटिव मरीजों तथा हैपेटाइटिस-बी से ग्रसित मरीजों का डायलिसिस करने के लिए अलग कमरे की आवश्यकता है। इसके साथ ही एक और कमरा है, जो पीजीआई के स्टाफ को दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने पीजीआई के डायरेक्टर से फोन पर बात कर उनसे एक कमरा खाली करने के लिए आग्रह किया। पीजीआई डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि एक या दो दिन में कमरा खाली कर दिया जाएगा। इस दौरान स्टाफ ने बताया कि 58 मरीज एक सप्ताह में दो बार डायलिलिस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।