शिमला,10 जून 2020 कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ठियोग नगर परिषद में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक थापर के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त की है।उन्होंने कहा है कि ठियोग में कांग्रेस की एकजुटता से पार्टी उम्मीदवार की शानदार जीत हुई है,इसके लिए ठियोग कांग्रेस मंडल बधाई की पात्र है।उल्लेखनीय है कि विवेक थापर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी है।
राठौर ने कहा है कि इस साल के अंत मे होने वाले नगर निकाय,ग्राम पंचायतों के चुनावों में भी कांग्रेस समर्थित उमीदवारों का प्रदर्शन शानदार रहेगा।उन्होंने कहा है कि देश, प्रदेश के लोग अब भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके है।उन्होंने कहा है कि भले ही यह चुनाव पार्टी सिम्बल पर नही होते पर कांग्रेस इन चुनावों को पार्टी के समर्थन से ही देखती है।
राठौर ने इस चुनाव में विवेक थापर की शानदार जीत पर उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि वह क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।