टांडा फिल्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग करने की अनुमति

धर्मशाला 12 जून, 2020: सहायक आयुक्त(उपायुक्त) कांगड़ा डॉ.मदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टांडा फिल्ड फायरिंग रेंज में 15 से 19 जून, 2020 तक फायरिंग की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि 56 एपीओ ने उक्त अवधि में फायरिंग अभ्यास का समय प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया है।
उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान कोहाला, कच्छयारी, खोली तथा घुरकड़ी सहित क्षेत्र के साथ लगती अन्य पंचायतों के लोगों से फायरिंग अभ्यास की अवधि में फायरिंग रेंज से दूर रहने की अपील की है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।