जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने सीएमआरएफ में 11 लाख का अंशदान किया
शिमला, 22 अप्रैल। जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित, सोलन के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज शिमला में 11 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेंट किया। बैक के अध्यक्ष योगेश भारती ने यह ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेशवासियों और विभिन्न संगठनों का आह्वान किया है कि कोविड महामारी से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री कोविड फंड में अंशदान कर अपना सहयोग दें।