जुमलेबाजी में व्यस्त भाजपा, महंगाई के मुद्दे से पल्ला झाड़ा

जुमलेबाजी में व्यस्त भाजपा, महंगाई के मुद्दे से पल्ला झाड़ा

शिमला, 6 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशंवत छाजटा ने कहा है कि आम आदमी की पीड़ा महसूस करने के बजाए भाजपा नेता अभी भी जुमलेबाजी व भाषणबाजी में व्यस्त हैं। शिमला से जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों के घर परिवार का बजट बिगाड़ने के बाद महंगाई के मुद्दे से ही पल्ला झाड़ लिया है।

छाजटा  ने कहा कि डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि दुनिया में सबसे महंगे दाम पर पैट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर भारत में बिक रहा है और महंगाई ने इस सदी के तमाम रिकार्ड तोड़ डाले हैं। मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर सर्वाधिक टैक्स लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। खुद को जनता का सबसे बड़ा हमदर्द और सबसे बड़ा देशभक्त करार देने वाले भाजपाई आज महंगाई के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता इस बात को नहीं भूल सकती कि अच्छे दिन लाने की दुहाई देकर भाजपा नेताओं ने महंगाई पर लगाम लगाने की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी और सुशासन का सपना दिखाया था लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा सरकार ने जनता के सपनों को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

यशंवत छाजटा ने कहा कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट प्रदेश के लोगों को मंहगा और पड़ोसी राज्यों में सस्ता बिक रहा है। सरकार के सस्ते राशन योजना का भी बैंड बज गया है। डिपुओं में मिलने वाली  दाल, तेल, चीनी और नमक की दरें भी बढ़ती जा रही हैं।

चारों नगर-निगम में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस

यशवंत छाजटा ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के चारों नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। सत्ता का दुरुप्रयोग करने के बाद भी भाजपा के हाथ कुछ नहीं आएगा क्योंकि जनता उनके जुमलों को भली भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े तीन काले कानूनों को जबरन थोप दिया गया, जिससे आज देश का किसान सड़कों पर प्रर्दशन कर रहा है।