जुब्बल बैडमिंटन स्पोर्ट्स हॉस्टल की स्वर्णिम सफलता — शिक्षा विभाग हिमाचल की बेटियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

🏸जुब्बल बैडमिंटन स्पोर्ट्स हॉस्टल की स्वर्णिम सफलता — शिक्षा विभाग हिमाचल की बेटियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन
🏆
शिमला, 27 जुलाई।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2025 में प्रारंभ किया गया बालिका बैडमिंटन स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल, जिला शिमला, अपने पहले ही सत्र में ऐसा ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा है, जिसने पूरे प्रदेश का गौरव ऊंचा कर दिया।
दिनांक 23 से 27 जुलाई 2025 तक शिमला के इंदिरा गांधी इंडोर खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय ओपन बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में जुब्बल स्पोर्ट्स हॉस्टल की बालिकाओं ने अंडर-13, अंडर-15 तथा अंडर-17 श्रेणियों में स्वर्ण व रजत पदकों के साथ विजय पताका फहराई।
इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सर्वप्रथम माननीय शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार, श्री रोहित ठाकुर जी का हार्दिक धन्यवाद एवं वंदन। उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 में छात्राओं के लिए विशेष रूप से कई नए स्पोर्ट्स हॉस्टल खोलने का जो दूरदर्शी व ऐतिहासिक निर्णय लिया, वह आज रंग ला रहा है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश की बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा हेतु एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है।
शिक्षा विभाग के इस अभियान को सशक्त बनाने में निदेशक स्कूल शिक्षा, श्री आशीष कोहली जी तथा अतिरिक्त निदेशक, श्री बी. आर. शर्मा जी का समान रूप से प्रेरणादायक नेतृत्व और प्रतिबद्धता सराहनीय रही है।
श्री कोहली जी का जहां शिक्षा व खेलों में संतुलित दृष्टिकोण और कुशल निर्देशन इस पहल की रीढ़ रहा है, वहीं श्री बी. आर. शर्मा जी ने जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन व सतत निगरानी में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई। दोनों अधिकारियों की सहभागिता, समर्पण एवं समन्वय के बिना यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव नहीं थी।
विशेष अभिनंदन श्री बलवंत जोहता जी, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच व जुब्बल हॉस्टल के संचालक को, जिनके वर्ल्ड-स प्रशिक्षण, अनुशासनात्मक सुदृढ़ता और गहन मार्गदर्शन ने इन बालिकाओं को इस मुकाम तक पहुँचाया।
उनका योगदान न केवल तकनीकी बल्कि मानसिक रूप से भी खिलाड़ियों को निखारने में अद्वितीय रहा है।
यह प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी की थी, जिसमें इंदिरा गांधी खेल परिसर की टीम, तथा वे प्रतिभाशाली छात्राएं भी सम्मिलित थीं जो चंडीगढ़, दिल्ली व मुंबई जैसी देश की प्रमुख अकादमियों में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
ऐसे चुनौतीपूर्ण वातावरण में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जुब्बल हॉस्टल की बालिकाओं ने एक तरफ़ा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किए, जो उनके साहस, अनुशासन, समर्पण और उच्च स्तरीय तैयारी का प्रमाण है।
यह सफलता केवल एक खेल प्रतियोगिता में विजय नहीं, बल्कि बेटियों के सशक्तिकरण, सरकारी नीति की दूरदर्शिता और शिक्षित हिमाचल की भावी तस्वीर का प्रतीक है। यह उपलब्धि हिमाचल ही नहीं, सम्पूर्ण भारतवर्ष में शिक्षा विभाग की खेल नीति के प्रति आस्था और विश्वास को मज़बूत करती है।