जिला बिलासपुर में 25 मई को 2:30 से 3 बजे तक होगा स्लॉट बुक
शिमला, 24 मई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश दडोच ने बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन हो जाए उन्हें अपना स्लॉट भी बुक करवाना होगा तभी उन्हें टीका लगेगा।
उन्होंने बताया कि 25 मई को स्लॉट बुक करने का समय 2:30 से 3 बजे तक रहेगा। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में एक दिन में 100 लोगों का ही टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि अब इस महीने में 27 मई राजकीय बाल वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला रौडा, पी.एच.सी राजपुरा, स्वारघाट, बागीसुंगल, सी.एच.सी भराडी, हरलोग, हटवाड, कुठेडा, झंडुता, तलाई, सी.एच बरठीं और पी.एच.सी बुहाड में टीकाकरण होगा।
उन्होंने कहा कि बाकी टीके नियमित रूप में लगते रहेंगे। टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं इसलिए व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाता हैं।