ऊना (10 जून)- कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिला ऊना में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि ऊना उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत डठवाड़ा का वार्ड नंबर दो को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और यहां पर कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। पंचायत का वार्ड नंबर तीन को बफर जोन घोषित किया गया है।
डीसी ने कहा कि ऊना उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टक्का का वार्ड नंबर 4 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस पंचायत में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है और यहां पर कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। इसके लिए अलावा पंचायत के वार्ड नंबर एक व तीन को बफर जोन बनाया गया है।
डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते यह आदेश जारी किए गए हैं जो 10 जून से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी तथा राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुए लोगों के घर-द्वार पर प्रदान की जाएगी।