जवाहर लाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान में नृत्य कार्यशाला
शिमला। जवाहरलाल नेहरू ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला ‘अलख’ का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा ने शिरकत की। कार्यशाला में संसाधन व्यक्ति के रूप में कथक गुरू पं. राजेन्द्र गंगानी की प्रमुख शिष्य जयपुर घराने से शास्त्रीय कथक विस्तारक प्रतिभा रघुवंशी अलची ने पधार कर विद्यार्थियों को तीन ताल,भाव (ठुमरी) की बारीकियाँ समझाई।
कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थित सभी कला प्रेमियों का स्वागत किया व बताया कि यह पूरे प्रदेश भर में अपनी तरह की नृत्य विभाग द्वारा आयोजित पहली कार्यशाला है।
मुख्य अतिथि ने कार्यशाला की विषय वस्तु को लेकर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नृत्य व संगीत मन को तनावमुक्त और तन को तन्दुरुस्त रखते हैं। उन्होने कहा कि वे भविष्य में भी महाविद्यालय में ऐसी गतिविधियां करवाती रहेंगी। इस कार्यशाला में प्रदेश व बाहरी राज्यों से लगभग 65 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु अच्छा संकेत है। विशेषज्ञों द्वारा आवंटित किए जा रहे महत्त्वपूर्ण ज्ञान से प्रतिभागी लाभान्वित हुए।