जल जीवन मिशन के तहत ऊना में 15.88 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर : सत्ती

जल जीवन मिशन के तहत ऊना में 15.88 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर : सत्ती

शिमला, 10 जून। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि ऊना विधानसभ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 15.88 करोड़ रुपए का कार्य प्रगति पर है। सत्ती ने कहा कि 5.50 करोड़ रुपए से स्थानीय निवासियों को 7888 पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं तथा जल शक्ति विभाग ने कनेक्शन देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है और पानी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।

सत्ती ने कहा कि 1 करोड़ रुपए की लागत से विस क्षेत्र में कुल 6 ट्यूबवैल लगने हैं, जिनमें से 3 बनकर तैयार हैं। मलाहत, बहडाला तथा जनकौर में ट्यूबवैल बन गए हैं, जबकि रामपुर, भड़ोलियां कलां व लालसिंगी में ट्यूबवैल स्थापित किए जाने हैं। इससे लोगों को पानी की उपलब्धता बेहतर हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग अब पानी के स्रोतों से अधिक मात्रा में पानी उठाने पर कार्य कर रहा है। इस कार्य के लिए जल जीवन मिशन के तहत विभाग को 9.38 करोड़ रुपए मिले हैं, जिसके तहत टेंडर लगाने की प्रक्रिया जारी है।