जयराम सरकार ने बदले डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारी

जयराम सरकार ने बदले डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारी

शिमला, 27 मार्च। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य में लगभग डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय में एसपी वेलफेयर के पद पर तैनात भगत सिंह को तब्दील कर पुलिस मुख्यालय में ही एसपी कानून व्यवस्था लगाया गया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह राजेश कुमार को होमगार्ड की ऊना स्थित बारहवीं बटालियन में कमांडेंट लगाया गया है। शिमला में एएसपी सीआईडी विनोद कुमार को पदोन्नत कर पुलिस हेडक्वार्टर में एसपी वेलफेयर लगाया गया है। शिमला में एएसपी प्रवीर ठाकुर को शिमला में ही एएसपी शिमला अगेन्स्ट वैकेंसी तैनाती दी गई है।

एसडीपीओ परवाणु योगेश रोल्टा को तबदील कर आईआरबी बनगढ में डीएसपी लगाया गया है। डीएसपी लीव रिजर्व मुख्यालय दिनेश कुमार शर्मा को डीएसपी एनसीबी शिमला के पद पर तैनाती दी गई है। मंडी में डीएसपी क्राइम इंवेस्टीगेशन मनोज कुमार को जंगलबैरी स्थित आईआरबी में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।

डीएसपी बडसर जसवीर सिंह को आईआरबी बनगढ़ में डीएसपी, शिमला में दक्षिण रेंज में डीएसपी गुलशन नेगी को जुन्गा स्थित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स में डीएसपी, शिमला में डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर को शिमला जिला पुलिस में डीएसीप हेडक्वार्टर, आईआरबी बनगढ़ में डीएसपी मीनाक्षी देवी को डीएसपी परवाणु, हमीरपुर में डीएसपी लीव रिजर्व शेर सिंह को डीएसपी बडसर, एनसीबी शिमला में डीएसपी विक्रम चौहान को शिमला में ही पुलिस की दक्षिण रेंज में डीएसपी, पुलिस स्टाफ ऑफिसर, चंबा में डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार को डीएसपी आईआरबी पंडोह और आईआरबी पंडोह में डीएसपी संजीव कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर शिमला लगाया गया है। आईआरबी शकोह में डीएसपी के पद पर तबदील किए गए गौरी दत्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मुख्य सुरक्षा अधिकारी लगाया गया है। राजकुमार को डीएसपी बिलासपुर और अजय कुमार भारद्वाज को शिमला में डीएसपी ट्रैफिक के पद पर तैनाती दी गई है।