तीन सालों के बाद मुख्यमंत्री को अर्की व सोलन की आई याद

तीन सालों के बाद मुख्यमंत्री को अर्की व सोलन की आई याद

शिमला, 17 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कहा है कि वीरभद्र सिंह अर्की के विधायक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।  शिमला से जारी बयान में वीरभद्र सिंह ने कहा कि तीन सालों के बाद आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अर्की व जिला सोलन की याद आई है। उन्होंने कहा कि अर्की क्षेत्र का विधायक होने से वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी जानते हैं। मुख्यमंत्री उन्हें न सिखाएं की एक जन प्रतिनिधि के अपने क्षेत्र के प्रति क्या कर्तव्य होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश के लोगों ने विगत 60 वर्षों से देश व प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया है इसलिए जयराम न सिखाएं की उन्हें क्या करना है।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि जयराम प्रदेश का विकास करने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को  प्रदेश की समस्याओं को दूर करने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने प्रदेश में जितनी भी योजनाओं के शिलान्यास किए, उन सबका पूरा बजट प्रावधान किया गया था। उन्होंने कहा कि आज जितनी भी योजनाओं के उन्होंने उद्घाटन किये हैं वह सब उनके कार्यकाल की शुरू की गई योजनाएं थी। मुख्यमंत्री का यह आरोप कि इन योजनाओं के लिए समुचित बजट का प्रावधान नहीं था सरासर गलत व झूठा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि वह साबित करें कि किस योजना को बगैर बजट प्रावधान के शिलान्यास किया गया।

वीरभद्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह करने का प्रयास न करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अनाप शनाप बयानबाजी के प्रति भी चेताया।