जनता को राहत देने के बजाए अपनी आय तलाश रही सरकार : छाजटा

शिमला, 31 मई। हिमाचल प्रदेश जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा है कि कोरोना संकट काल में भी जनता को राहत देने के बजाए प्रदेश सरकार अपनी आय के रास्ते तलाश रही है। उन्होंने शिमला से जारी बयान में कहा कि महामारी के इस दौर में जहां पहली ही बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त थी वहीं अब डिपूओं में मिलने वाले तेल और दालों दामों में वृ़द्धि कर सरकार ने उन पर दोहरी मार की है। छाजटा ने आरोप लगाया कि सरकार जनता पर महंगाई थोपने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। पैट्रोल और डीजल के दाम पहले ही आसमान छू रहे है। उन्होंने कहा कि ये समय जनता को राहत देना है, ऐसे में सरकार गलत फैसले लेने से बचे और बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने के प्रयास करे न कि मंहगाई थोपने के अवसर ढूंढ़े जाए। छाजटा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा को मंहगाई नजर नहीं आ रही है। विपक्ष में रहते हुए भाजपा के जो नेता सड़कों पर प्याज की माला और सिलैंडर के कट आउट लेकर उतरते थे, उन्हे आज मंहगाई के चरम पर पहुंच जाने के बाद भी इसका अहसास नहीं हो रहा है। छाजटा ने कहा है कि जब सरकार को कोई राहत नहीं दे सकती है तो जनता पर मंहगाई भी न थोपे।