हिमाचल में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण

हिमाचल में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण

चुनाव में 80 फीसदी से अधिक मतदान, मतदाताओं ने दिखाया खूब जोश

शिमला, 19 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण का चुनाव आज शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। दूसरे चरण के चुनाव में 1208 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो सायं पांच बजे तक चला। मतदान का आखिरी एक घंटा कोरोना संक्रमित रोगियों और एकांतवाश में रखे गए लोगों के लिए रखा गया था। सम्पन्न दूसरे चरण के चुनाव में कोविड मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया गया।

चुनाव आयोग के अनुसार मतदान के प्रतिशत में अभी और वृद्धि हो सकती है। सभी पंचायतों के चुनाव नतीजे आज देर रात तक घोषित कर दिए जाने की संभावना है। 1208 पंचायतों में जिला परिषद और बीडीसी के लिए भी वोट डाले गए। जिला परिषद और बीडीसी के लिए पड़े मतों की गिनती 22 जनवरी को खंड मुख्यालयों पर की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक शिमला जिला में 80.00 प्रतिशत, सिरमौर में 84.10, किन्नौर में 70.30, कांगड़ा में 76.90, सोलन में 83.50, ऊना में 81.50, बिलासपुर में 79, कुल्लू में 83.60, मंडी में 80.40, हमीरपुर में 76.80 और चंबा में 80.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चुनाव में राज्य चुनाव आयोग द्वारा पहली बार चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाओं और चुनाव को आम जनता के लिए पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण व सुचारू निर्वाचन के लिए प्रदेशवासियों, प्रत्याशियों और चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों का आभार जताया है।

प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का पंचायत चुनाव 21 जनवरी को होगा। अंतिम चरण में 1137 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे।

110 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब ब्लॉक की बोकालापाब पंचायत में आज 110 साल की संदला देवी ने मतदान किया। संदला देवी स्वयं मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची। इधर शिमला जिला की रत्नारी पंचायत में भी 105 वर्षीय महिला डोगरी देवी ने मतदान कर युवा मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

नंदपुर पंचायत में सर्वाधिक मतदान

हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के मुताबिक सोलन जिला के नालागढ़ विकास खंड की नंदपुर पंचायत में आज सर्वाधिक 96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।