चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले

शिमला, 2 फरवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कांगड़ा जिला के पीटीसी डरोह में प्रिंसिपल अतुल फुलझेले को तबदील कर शिमला में आईजी क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है। शिमला में आईजी क्राइम के पद पर तैनात बिमल गुप्ता को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह का प्रिंसिपल बनाया गया है। शिमला में डीआईजी साइबर क्राइम संतोष पटयाल को तब्दील कर धर्मशाला में डीआईजी इंटेलीजेंस और सेक्योरिटी लगाया गया है। ये पद सरकार ने हाल ही में सृजित किया है। प्रतिनियुक्ति के बाद तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी जी. शिवाकुमार को शिमला में एसपी एमसीबी लगाया गया है।