ग्राम केंद्रो में कोरोना किटों का वितरण
शिमला, 22 मई। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज कोरोना संकट की इस घड़ी में जररूत मंद लोगों तक मास्क व सेनिटाइजर पहुंचाने के लिए घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के 16 ग्राम केंद्रो का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर भाजपा के बूथ अध्यक्षों व ग्राम केंद्र प्रमुखों को मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए तथा जरूरत मंद कोरोना संक्रमित मरीजों को कोरोनिल किट भी प्रदान की।
उन्होंने हटवाड तथा कोट में सस्ते राशन के डिपो का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उचित मूल्य की दुकानों पर राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं से भी उन्होंने बातचीत की व उनकी परेशानियों को सांझा किया।
उन्होंने डिपो सेल्समैन को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल में उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा के बूथ अध्यक्षों व ग्राम केंद्र प्रमुखों को मास्क व सेनिटाइजर का वितरण करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोविड की इस मुश्किल घडी में जरूरत मंद लोगों तक इस सामग्री को पहुंचाएं, ताकि वह शीघ्र इसका लाभ उठा सके।