नाहन 20 जुलाई – जिला सिरमौर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन में गहन सैंपलिंग के दौरान काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने पर आज वहां के लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 200 आयुष किट उपलब्ध करवाए गए ताकि लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सके और इस संक्रमण से बच सकें।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि इस आयुष किट में समशमनी वटी – 250 एमजी, आयुष काढ़ा और आर्सेनिक एल्बम – 30 (होम्योपैथिक) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष काढ़ा में तुलसी, दालचीनी, सौंठ और कालीमिर्च जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल हैं जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयुष किट इन लोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
उन्होंने नाहन वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करते रहे तथा इस संक्रमण को बढ़ने से रोकने में प्रशासन की सहयोग करें।
डॉ परुथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर उन्हें कोरोना संक्रमण से सम्बंधित कोई भी लक्षण नज़र आये तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।