गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
शिमला:
श्री भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने शेड्यूल-‘ए’ नवरत्न सीपीएसई एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का आज पदभार ग्रहण कर लिया है।
इस नियुक्ति से पहले श्री गुप्ता टीएचडीसीआईएल में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत रहे और एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। इससे पूर्व, श्री गुप्ता ने भूटान में पुनात्सांगछू जलविद्युत परियोजना प्राधिकरण में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्य किया है। श्री गुप्ता ने आरईसी की दो अधीनस्थ कंपनियां आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड और आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है। श्री गुप्ता ने विभिन्न परियोजनाओं के प्रचालन प्रमुख के रुप में कार्यान्वयन, परियोजना प्रबंधन, अनुबंध प्रबंधन और परामर्श की देखरेख का कार्य भी किया है।
श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने वर्ष 2007 में आरईसी में शामिल होने से पूर्व, एसजेवीएन में 12 वर्षों तक कार्य किया और हिमाचल प्रदेश में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन के लिए विद्युत-यांत्रिक उपकरणों की प्लानिंग, इरेक्शन और कमीशनिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री गुप्ता ने वर्ष 2002 से 2005 तक 1020 मेगावाट ताला जलविद्युत परियोजना में प्रतिनियुक्ति पर भी कार्य किया है।
श्री भूपेंद्र गुप्ता को विद्युत क्षेत्र में 31 वर्षों सहित 34 वर्षों से अधिक के व्यापक अनुभव के साथ, प्लानिंग, डिजाइन, निष्पादन, अनुबंध और परियोजना प्रबंधन के साथ-साथ बड़ी जलविद्युत और ट्रांसमिशन/डिस्ट्रीब्यूशन परियोजनाओं के प्रचालन और प्रबंधन में विशेषज्ञता प्राप्त है। श्री गुप्ता से यह अपेक्षा की जाती है कि वे समृद्ध अनुभव एवं दूरदर्शी नेतृत्व के साथ भारतीय विद्युत क्षेत्र को सततशील और स्वच्छ ऊर्जा बुनियादी विकास में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करेंगे।श्री भूपेन्द्र गुप्ता इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में स्नातक हैं और उनके पास ऑपरेशन मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री भी है।