खाद्य आपूर्ति मंत्री ने डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर में व्यवस्थाओं की ली जानकारी

शिमला, 29 मई। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कोविड रोगियों को होम आईसोलेशन किट दे रही है ताकि वे घर पर रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन किट में चयवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, केल्शियम टेबलेट, ज़ीक टेबलेट, मल्टी विटामिन तथा आवश्यक सैनेटाईजर है जिन्हें कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्रयोग कर अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते है।

उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आईसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका दी जा रही जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आईसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।