क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

स्वास्थ्य मंत्री अपने ही जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सही नहीं कर पा रहे : कांग्रेस प्रवक्ता

शिमला, 29 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रमेश चौहान ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब मंत्री अपने ही जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सही नहीं कर पा रहे तो प्रदेश के अन्य जिलों में इसकी बिगड़ती व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

चौहान ने आज शिमला से जारी बयान में कहा कि सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्था के चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण इस अस्पताल में वेंटिलेटर न होना है। उन्होंने कहा कि कहने को तो इस अस्पताल में पिछले साल 9 वेंटिलेटर स्थापित किये गए थे पर न तो इन वेंटिलेटरों को चलाने वाले तकनीकी स्टाफ की आज दिन तक कोई नियुक्ति ही हो पाई और न ही यह कार्यशील हो सके।

चौहान ने कहा कि इसी तरह कोरोना से निपटने के लिये जिले के नालागढ़ में 2 व काठा में 4 वेन्टीलेटर स्थापित किए गए हैं पर यह  भी कोई काम नही कर रहे हैं। इस बारे स्वास्थ्य अधीक्षक का कहना है कि इन वेंटिलेटरों के कुछ पुर्जे अभी आना शेष हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना ग्रसित लोगों को वेन्टीलेटर उपलब्ध तक नहीं हो रहे हैं, दूसरी तरफ सोलन के इस क्षेत्रीय अस्पताल में यह वेन्टीलेटर धूल फांक रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल सोलनअस्पताल में इन वेन्टीलेटरों का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों करवाया गया था। हैरानी की बात है कि इन आधे अधूरे वेंटिलेटरों को कैसे इंस्टॉल किया गया। स्पष्ट है कि इस बारे मुख्यमंत्री को भी अंधरे में रखा गया होगा। उन्होंने आरोप लगया कि यह अस्पताल पूरी तरह सफेद हाथी साबित हो रहा है और यहां स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती जा रही है। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग सरकार से की है।