क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं करने पर शिमला में एक अधिकारी पर केस दर्ज

शिमला. दिल्ली से शिमला आए एक अधिकारी के द्वारा क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली से आए अधिकारी क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जिसके कारण ही पुलिस ने केस दर्ज किया है और उनहें संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया है। यह जानकारी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में भी शेयर की है।