समदो काजा ग्राफू मार्ग के बी आर ओ से लेने वाले केंद्र सरकार के फैसले के बाद काजा में इस मार्ग पर काम करने वाले मजदूरों ने क्रमिक हड़ताल बुधवार को समाप्त कर दी। एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने मजदूरों को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई। एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम और नोरबू बुधा ने कहा कि 6 जून से क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी थी । मजदूरों के अनुसार केंद्र सरकार के इस फैसले से उनके रोजगार छीनने की तलवार लटक हुई थी। इसी वजह मजदूर यूनियन ने क्रमिक आंदोलन कर रहे थे। मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी तरह से बेरोजगार होने नहीं दिया जाएगा। हम मंत्री और स्थानीय प्रशासन के विशेष आभारी हैं।