शिमला, 13 जनवरी । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. राम लाल मारकंडा ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य भूतपूर्व अर्धसैनिक समन्वय एवं कल्याण संघ की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के लिए एक लाख रुपये और पीएम केयर्ज फंड के लिए 51 हजार रुपये के चेक भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अंशदान से जरूरतमंद लोगों को दुख की घड़ी में राहत प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष वी.के. शर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे।