शिमला, 24 मई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज शिमला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा रामसुभग सिंह ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड के लिए 3.11 करोड़ रुपये का चैक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका अभार व्यक्त करते हुआ कहा कि इस तरह के योगदान संकट के समय में जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
एचपीएसईबी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर.के. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।