कोविड-19 सॉफ्टवेयर के माध्यम से आने वाले लोगों की होगी निगरानी

कोविड-19 सॉफ्टवेयर के माध्यम से आने वाले लोगों की होगी निगरानी

शिमला, 28 अप्रैल। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कहा कि जिला में अंतर्राज्यीय आवागमन करने वाले लोगों पर कोविड-19 सॉफ्टवेयर के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-ई-पास सॉफ्टवेयर पर अपना पंजीकरण करवाना होगा ताकि कोविड महामारी के पॉजिटिव मामलों की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त कोविड-ई-पास सॉफ्टवेयर के पंजीकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त की गई है।