कोविड-19 प्रबंधन में ली जाएंगी स्वयं सेवकों और गैर-सरकारी संगठनों की सेवाएं

कोविड-19 प्रबंधन में ली जाएंगी स्वयं सेवकों और गैर-सरकारी संगठनों की सेवाएं

शिमला, 21 मई। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश भर में विभिन्न स्तरों पर हेल्प डेस्क और अन्य गतिविधियों के प्रबंधन के लिए स्वयं सेवी समूहों और गैर सरकारी सगठनों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है, ताकि इनके माध्यम से विभिन्न सेवाएं जमीनी स्तर तक प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं सैंपलिंग से लेकर विभिन्न स्तरों पर ली जा सकती हैं। स्वयं सेवक और गैर सरकारी संगठन केाविड मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी ऐप का उपयोग करके डाक्टर से परामर्श की सुविधा प्रदान करने, उन्हें होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल, पोस्ट कोविड प्रोटोकॉल और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। वे बीमार कोविड पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने में भी सहयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी कोविड पॉजिटिव मरीज की मृत्यु होने पर गैर सरकारी संगठनों और स्वयं सेवकों की सेवाओं का उपयोग वाहनों की व्यवस्था करने, अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के बारे में परिवार को संवेदनशील बनाने और बायोमेडिकल कचरे के निपटान की व्यवस्था करने के लिए किया जा सकता है। होम आइसोलेशन में कोविड-19 मृतकों के दाह-संस्कार के लिए पीपीई किट, बॉडी बैग, मास्क और अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री निकटतम पीएचसी में उपलब्ध होगी और इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।