कोविड-19 के रोगियों के लिए म्युजिक सिस्टम का शुभारम्भ

शिमला, 17 मई। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के दीन दयाल उपाध्याय समर्पित कोविड अस्पताल में कोविड-19 के रोगियों के लिए तनाव से मुक्ति एवं साकारात्मक वातावरण उत्पन्न करने के उद्देश्य से म्युजिक सिस्टम का शुभारम्भ किया ।

इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड रोगियों की मनोदशा को सहज और साकारात्मक भाव उत्पन्न करने के लिए प्रत्येक वार्ड में इस प्रणाली के माध्यम से मनोरंजन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इस प्रकार की पहल अत्यंत सराहनीय है । उन्होंने संगीत सिस्टम के उपकरणों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल प्रबंधन को साठ हजार रुपए की राशि प्रदान करने के लिए शशीबाला सूद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड के प्रत्येक कमरे में स्पीकर स्थापित किए गए हैं जिसके माध्यम से कोविड रोगी समयबद्ध तरीके से सुबह-शाम ध्यान, योग, मंत्रों का जाप कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लीविंग संस्था इस सम्बन्ध में अस्पताल प्रबन्धन को सहयोग प्रदान करेगी। उनहोंने बताया कि इससे कोविड वार्ड में रोगी मानसिक अवसाद से बचने में सक्ष्म होंगे तथा सहज व साकारात्मक वातावरण में उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मनोरंजन युक्त गीत संगीत का भी वे इसके माध्यम से लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं व अन्य लोगों का भी कोविड वार्ड में सेवाएं व सहयोग प्रदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया ।

भारद्वाज ने प्रबन्धन को निर्देश दिए कि अस्पताल में उपचाराधीन अधिक से अधिक रोगियों को इस सिस्टम के माध्यम से मनोरंजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रयोग सफल होगा तो निश्चित तौर पर प्रदेश के अन्य अस्पतालों में भी कोविड रोगियों के मनोरंजन के लिए उपयोग में लाया जाएगा ।