कोविड संकट में मानवता की सेवा करने वाले सभी कोरोना योद्धा : वीरेंद्र कंवर

कोविड संकट में मानवता की सेवा करने वाले सभी कोरोना योद्धा : वीरेंद्र कंवर

शिमला, 12 मई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि वैश्विक महामारी में मानवता की सेवा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति कोरोना योद्धा है। चुनौतियों का सामूहिक मुकाबला करना देवभूमि की संस्कृति है तथा कोरोना महामारी आज की सबसे बड़ी चुनौती है, जिससे मिलकर ही निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अपने स्तर पर भी कोरोना प्रभावितों की मदद का भरपूर प्रयास कर रही है। आज कुटलैहड़ मंडल में लगभग 250 कोरोना प्रभावित परिवारों को जरूरी वस्तुएं पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर-द्वार पर पहुंचा रहे हैं। वह स्वयं भी फोन के माध्यम से कोविड केंद्र व घर पर रह कर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों से फीडबैक लेकर उनकी सहायता की कोशिश कर रहे हैं।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज प्रदेश में दवाई, बेड व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों की भी मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सजग है और महामारी को रोकने की दिशा में हर संभव कदम उठा रही है।

वीरेंद्र कंवर ने पालकवाह में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की पहल करने, ऊना व हमीरपुर जिला को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया।