नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अंधेरी नगरी चोपट राजा क़िस्म का शासन चल रहाहै। कोरोना से निपटने में सरकार पुरी तरह नाकाम हो गई है। लोग लगातार मर रहे है और सरकार तीन साला जशन मनाने की दुहाई दे रही है। उन्होंने कहाकि देवभूमि में महामारी ने तांडव मचा दिया है स्वास्थ्य तंत्र पर लोगों का विश्वास उठ गया है मुख्यमंत्री काग़ज़ी घोड़े दौड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री बताए कि किस बात का जशन मनाने की बातें हो रही हैं कि राज्य में करोना से क़रीब पाँच सो चिराग़ बुझ गए हैं और लाचारी में 8सो लोगों ने फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर दी।व्यबस्थाओँ का पुरी तरह जनाजा निकल गया है मुख्यमंत्री करोना काल पर श्वेत पत्र जारी करें कि किस तरह उन्होंने हिमाचल की बर्बादी की दास्ताँ लिख दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा हाथों में हिमाचल सुरक्षित नही है बहुत बड़ा नुक़सान प्रदेश को हर रोज़ हो रहा है।रोज़ाना निर्णय लेकर पलटे जाते है। राशन विजली, पानी सफ़र सब से रेयायतें हटा डाली गई, यह हद विकास के फ़र्ज़ी दाबे मार कर ज़मीनी हक़ीक़त बदली नही जा सकती। फ़र्ज़ी शिलान्यास महज़ दिल बहलाने के लिए है।सरकारी कोष की क़र्ज़े ले लेकर धजीयां उड़ा दी गई। जब सारी ताक़त करोना को नियंत्रण में लगानी थी उससमय मुख्य मंत्री रेलीयों में मशरुफ हैं भाजपा नेतृत्व सार्वजनिक मंचों से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो सारा हिमाचल जानता है कि राज्य की उन्नति के तीन साल बर्बाद हो गए हैं ना इस सरकार की कोई नीति है ना ही कोई कार्यक्रम है।मुख्यमंत्री को उनकी कुर्सी की चिंता सत्ता रही है करोना काल में जेसी लूट हुई है यही करोना भाजपा के कफ़न में कील साबित होगा। राज्य में हालात मेडिकल इमरज़ेंसी से भी बदतर हैं।आगे सर्दी में क्या होगा, ट्राइबल इलाकों तक कोरोना ने खुला फ़न फ़ेला लिया है।टेस्टिंग का भठा बेठ गया है आप कहते हैं की छह हज़ार टेस्ट करेंगे जबकि प्रयोगशालाए ले दे कर आप के पास आठ हैं। हस्पतालों से मंत्री भागते हैं तो आम जनता की क्या मदद होगी।होम आयसलेशन मात्र विकल्प है क्योंकि हस्पताल हाँफ चुके हैं , लोग हस्पतालों में जाने से डर रहे हैं क्योंकि आप तंत्र में लोगों का विश्वास नही पेदा कर सके। मेक शिफ़्ट हस्पतल राज्य में एक भी नही बना सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार करोना काल की सारी ख़रीद जनता के दरवार में रखे, सप्लाई करने वालों की सूची भी जारी करे इसी महीने 161मौतें हो चुकी हैं रोज़ाना मौत का आँकड़ा 15 पर जाने लगा है और आप को तीन साला जशन मनाना है।