कोरोना से लड़ने को हिमाचल के सभी ज़िलों में भेजे रहे मेडिकल उपकरण : अनुराग ठाकुर

कोरोना से लड़ने को हिमाचल के सभी ज़िलों में भेजे रहे मेडिकल उपकरण : अनुराग ठाकुर

शिमला, 13 मई। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर कोरोना आपदा से लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल उपकरण भेज रहे हैं जिससे कोरोना वॉरियर्स एवं मरीजों को काफी मदद मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कोरोना की इस लड़ाई में हर जिले की आवश्यकता के अनुसार भेजे जाने वाले इन सामानों की विस्तृत जानकारी दी है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं । हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जिससे जैसा बन पड़े अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरों की मदद के लिए आगे आए।

उन्होंने कहा कि महामारी की इस गम्भीर स्थिति में वे अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जिला प्रशासन के साथ  नियमित सम्पर्क में हैं। कोरोना के उपचार के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कोई समस्या न आने पाए इसके लिए सभी जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित करने व तीन पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी पाँचों जिलों को लाभ पहुँचेगा।