हिमाचल मंत्रिमण्डल का बड़ा फैसला
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हिमाचल में फिर लगी बंदिशें
मेलों और बड़े कार्यक्रमों पर रोक, मास्क न पहनने वालों पर होगी सख्ती
शिमला, 19 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से तेजी से पैर पसारने के चलते राज्य में बंदिशों का दौर फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश मंत्रिमण्डल की शिमला में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई बंदिशों का फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमण्डल ने फैसला लिया है कि राज्य में अब सामाजिक और सांस्कृतिक समारोह 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही आयोजित होंगे। फैसले के मुताबिक राज्य में 23 मार्च के बाद आयोजित होने वाले मेलों का आयोजन कोरोना एसओपी के मुताबिक होगा। इसके अनुसार इन मेलों में सांस्कृतिक संध्या नहीं होंगी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत राज्य में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है और इसे सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों को हिदायत दी गई है कि बिना मास्क के घूमने वालों का चालान काटा जाए। इस बार लोग होली भी खुलकर नहीं मना पाएंगे। सरकार ने होली पर भीड़ भाड़ से बचने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया कल शनिवार को जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमण्डल की बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रस्तुति दी।
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमण्डल की बैठक में नाहन मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन की मशीन लगाने, सिरमौर जिला के जैहार व डगयार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सिरमौर के ही त्रिलोकपुर, कांगड़ा के बीड़, मंडी के धनोतू और मानपुर में पुलिस चौकियां खोलने का भी निर्णय लिया गया।