हिमाचल में 21820 को लगा कोरोना का टीका
शिमला, 20 मई। हिमाचल प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोराना वैक्सीन का टीका लगाने के दूसरे दिन आज राज्य में 21820 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। ये वैक्सीन 18 से 44 साल के लोगों को लगाई गई। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में 218 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है। सवार्धिक 4600 लोगों को कांगड़ा जिला में वैक्सीन लगाई गई जबकि मंडी में 3099, शिमला में 2699, सोलन में 2100, ऊना में 1750, सिरमौर में 1699, चंबा में 1662, कुल्लू में 1400, बिलासपुर में 1190, किन्नौर में 300 और स्पिति में केवल 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
प्रदेश में इस आयु वर्ग के लोगों को अब 24 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए 22 मई को स्लॉट बुकिंग होगी।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता के मुताबिक 22 मई को दोपहर ढाई बजे से तीन बजे तक कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। 27 और 31 मई को भी प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन तारीखों को केवल उन्हीं पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा जिन्होंने कोविड पोर्टल पर अप्वाइंटमेंट लिया होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्रों की शेड्यूलिंग में एकरूपता लाने के लिए जिलों को कोविन पोर्टल को सत्र से दो दिन पहले दोपहर ढाई से तीन बजे तक अपडेट करने के लिए कहा गया है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से इस अवधि के अनुसार अपनी अप्वाइंटमेंट शेड्यूल करने का आग्रह किया।
प्रदेश में 31 मई तक का ही वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध
हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने भले ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है लेकिन प्रदेश सरकार के पास केवल 31 मई तक के लिए ही वैक्सीन लगाने का स्टॉक मौजूद है। ऐसे में यदि सरकार के पास नया स्टॉक नहीं आता है तो प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम रुक सकता है। जयराम ठाकुर सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की 1.19 लाख डोज मांगी है। हालांकि सरकार का ये भी दावा है कि उसके पास 45 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने का स्टॉक मौजूद है।
1693 युवाओं ने ऊना जिला में लगवाई वैक्सीन
18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन लगाने को लेकर युवाओं में उत्साह बना हुआ है। दूसरे सत्र के दौरान आज जिला के 1693 युवाओं ने कोविड का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए पर्याप्त प्रबंध किए थे तथा कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप ही वैक्सीनेशन की गई। ऊना शहर में 336, हरोली ब्लॉक में 286, बंगाणा में 192, गगरेट में 298, बसदेहड़ा में 291 तथा अंब ब्लॉक में 290 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में 16 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। ऊना खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना तथा टाउन हॉल में वैक्सीनेशन की गई, जहां पर दो-दो सत्र लगाए गए। इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला चलोला, पीएचसी देहलां तथा पंचायत घर बसोली में टीके लगाए गए।