शिमला, 2 जून। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के राज्य नाट्य दल द्वारा आज शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। नाट्य दल के कलाकारों ने मेगा फोन द्वारा स्लोगन के माध्यम से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने संबंधी जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने छोटा शिमला, शेर-ए-पंजाब, लोअर बाजार, सब्जी मण्डी, गंज बाजार, चौड़ा मैदान, समरहिल, सांगटी, लक्कड़ बाजार, लाँगवुड और तिब्बती बाजार में नाट्य किरदार निभाते हुए मास्क लगाने, साबुन-पानी से हाथ धोने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण होने पर कोविड जांच करवाने, अपनी आँख, नाक व मुंह को न छूने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और परस्पर दूरी का पालन करने के बारे में जानकारी दी।