कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए लोग करे जिला प्रशासन को सूचित-डीएम

04 जून को बस द्वारा कालाआम्ब से नाहन व नाहन से बाग पहूंचा था कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति
नाहन 08 जून – जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील के गांव बाग ग्राम पचायत वाग पशोग, का स्थाई निवासी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सिरमौर ने उस व्यक्ति के ट्रेवल हिस्ट्री को खंगालने के बाद यह पाया गया कि यह व्यक्ति 04 जून, 2020 को हरियाणा रोड़वेज की बस द्वारा नारायणगढ से कालाआम्ब पहुंचा तथा कालाआम्ब से एचआरटीसी बस नं० एच०पी०-18-2001 से करीब 02ः00 बजे नाहन पहूंचा। इस बस में कुल 33 यात्रियों ने यात्रा की तथा बस के परिचालक ने विभिन्न बसों में अलग अलग रूटों पर अपनी सेवाये दी तथा इसके बाद यह व्यक्ति एचआरटीसी बस नं० एच०पी०-18-4426 जोकि पांवटा साहिब से शिमला जा रही थी, में यात्रा करके अपने पैतृक ग्राम बाग पहुचा। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने दी।
उन्होने  जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जो-जो व्यक्ति दिनांक 04  जून, 2020 को उपरोक्त बसों में यात्रा करते हुये कोरोना पोजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये है वह स्वयं आगे आकर अपनी पहचान जिला प्रशासन को बताये ताकि उनको व उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, सर्दी व बुखार के लक्षण महसूस होते है तो वह तुरन्त स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दूरभाष नं० 7826556089 व 104 पर सूचित करें।