शिमला, 14 मई। कोरोना महामारी के चलते इस बार ईद का रंग फीका रहा। प्रदेश में आज ईद सादगीपूर्ण ढंग से मनाई गई और लोग ईद मनाने के लिए अपने परिवारों तक ही सीमित रहे।
राज्य में कोरोना संक्रमण के चरम पर होने के चलते तथा कोरोना कर्फ्यू के कारण मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं की गई। सरकार ने राज्य में किसी भी सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में एक समय में 20 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर जहां रोक लगा रखी है वहीं कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश में धारा 144 भी लागू है। नतीजतन नमाजियों के लिए आज मस्जिदों के दरवाजे नहीं खुले। कोरोना कर्फ्यू के चलते ईद के चलते बाजारों में भी कोई रौनक नहीं दिखी क्योंकि राज्य में 17 मई सुबह 6 बजे तक केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की ही इजाजत है।
इस बीच कोरोना कर्फ्यू के चलते इस बार खासकर प्रदेश की राजधानी शिमला से कश्मीरी खान ईद पर अपने घर नहीं जा सके। यही नहीं शिमला में भी कोरोना कर्फ्यू के चलते इन लोगों ने अपने घरों में बंद होकर ही ईद मनाई। गौरतलब है कि प्रदेश में इस समय सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पूरी तरह बंद है। ऐसे में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी नहीं जा पा रहे हैं।