कोरोना के चलते ऊना का डीसी ऑफिस 48 घंटे के लिए सील
शिमला, 5 अप्रैल। उपायुक्त कार्यालय ऊना के एक कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव पाए जाने के बाद कार्यालय की कुछ ब्रांच को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। डीसी चैंबर व पीएस ऑफिस ब्रांच को फिलहाल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सैनेटाइजेशन करने के उपरांत यह सभी ब्रांच बुधवार को खुलेंगी। कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव आने के बाद उपायुक्त ऊना राघव शर्मा भी 48 घंटे के लिए अपने आवास पर आईसोलेट हो गए हैं और नियमानुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएंगे।
इस संबंध में राघव शर्मा ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय की बंद की गई सभी ब्रांच के कर्मचारियों व अधिकारियों के टेस्ट करवाए जाएंगे। वह स्वयं भी कोविड टेस्ट की जांच प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त ब्रांच तथा जिला राजस्व अधिकारी ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के भी बारी-बारी से टेस्ट करवाए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि देर से अस्पताल पहुंचने के कारण ही जिला में कोरोना से मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद बिना टेस्ट करवाए घर से बाहर न निकलें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें क्योंकि यह सभी के हित में है।