हिमाचल में कटेगा अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन
श्रेणी एक और दो के वेतन में दो दिन की कटौती
श्रेणी तीन और चार का एक दिन का कटेगा वेतन
शिमला, 21 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की मार अब राज्य सरकार के कर्मचारियों व अधिकारियों को भी पड़नी शुरू हो गई है। कोरोना के कारण आर्थिक संकट झेल रही राज्य की जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए अब अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कड़वा निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार ने बाकायदा आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य में क्लास एक और क्लास दो के अधिकारियों का दो दिन का वेतन कटेगा जबकि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की कटौती की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन से काटी गई ये राशि हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में जमा होगी। वेतन में ये कटौती अनुबंध और नियमित तौर पर कार्य कर रहे सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के वेतन से होगी।
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि हिमाचल सहित पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और ये तेजी से फैल रही है तथा घातक भी साबित हो रही है। सरकार ने इस महामारी के दौर में समाज कल्याण के अनेकों कदम उठाए हैं। इसके बावजूद प्रदेश के लोगों खासकर समाज के गरीब और पिछड़े वर्गों को अभी कई और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि सरकार, सिविल सोसायटी और सभी नागरिकों के संयुक्त व समन्वित प्रयासों की स्वस्थ देखभाल की आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने की जरूरत है। इस कार्य के लिए पर्याप्त धन की जरूरत है और इसी उद्देश्य से सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला लिया है।
आदेशों में सरकार ने राज्य के सभी संभ्रांत परिवारों से भी हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेटरी रिस्पांस फंड में बढ़चढ़ कर अंशदान की अपील की है। कर्मचारियों और अधिकारों के वेतन में ये कटौती अप्रैल महीने के वेतन से होगी।
इस बीच हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। महासंघ के उपाध्यक्ष मामराज पुंडीर ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस कार्य में सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया है।