हिमाचल में 12वीं की परीक्षा रद्द

मंत्रिमण्डल के फैसले

हिमाचल में 12वीं की परीक्षा रद्द

शिमला, 5 जून। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य में 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। ये निर्णय प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज शिमला में हुई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

मंत्रिमण्डल द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में केंद्रीय स्तर पर 12वीं की सालाना परीक्षा रद्द करने के फैसले के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने भी राज्य में 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। यही कारण है कि कोरोना महामारी की मौजूदा परिस्थितियों में प्रदेश सरकार इस परीक्षा को नहीं करवा सकती और इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमण्डल की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा मूल्यांकन के लिए सुझाए गए मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए मापदण्ड विकसित करके परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इस प्रकार परिणाम घोषित होने के उपरान्त यदि कोई विद्यार्थी परिणाम से सन्तुष्ट न हो तो उसे स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने का मौका उपलब्ध होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण हालांकि कम हो रहा है। इसके बावजूद मंत्रिमण्डल ने कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक जारी रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की वह सारी बंदिशें जारी रहेंगी जो अब तक चल रही थी। ऐसे में राज्य में 14 जून तक सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।

इस बीच प्रदेश शिक्षा विभाग ने राज्य में शिक्षण संस्थानों को अगले आदेशों तक बंद रखने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा आज उप शिक्षा निदेशकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि फलहाल परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। ऐसे में राज्य के सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेशों तक बंद रखे जाएं। आदेशों के मुताबिक इस दौरान शिक्षक भी छुट्टी पर रहेंगे और घर से ही ऑनलाईन पढ़ाई करवाएंगे।

कोरोना रोगियों को दूरभाष से परामर्श

मंत्रिमण्डल ने अस्पतालों से होम रिकवरी के लिए डिस्चार्ज किए गए कोविड-19 रोगियों के लिए दूरभाष के माध्यम से परामर्श सुनिश्चित करवाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन निर्माताओं से सीधे तौर पर अधिक वैक्सीन के प्रापण के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए।

मंत्रिमण्डल की बरागटा को श्रद्धांजलि

इससे पूर्वमंत्रिमण्डल ने मुख्य सचेतक एवं जिला शिमला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र बरागटा के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। मंत्रिमण्डल ने राज्य मेंविशेषकर बागवानी क्षेत्र मेंनरेन्द्र बरागटा के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर मंत्रिमण्डल ने दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा।