Himachal corona update.

हिमाचल में कोरोना से 4 की मौत, 200 नए मामले

शिमला, 13 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार जानलेवा बना हुआ है। राज्य में आज अभी तक 4 और लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। ये मौतें हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों में हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 797 हो गई है। इनमें से सर्वाधिक 216 मौतें शिमला जिला में हुई हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 158, मंडी में 101, कुल्लू में 77, सोलन में 64, चंबा में 44, हमीरपुर में 38, ऊना में 29, सिरमौर में 24, बिलासपुर में 21, किन्नौर में 14 और लाहौल स्पिति में 11 लोग अभी तक कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

इस बीच राज्य में आज 200 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 63 मामले मंडी जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा शिमला में 44, ऊना में 30, हमीरपुर में 26, चंबा में 11, बिलासपुर में 9, सिरमौर में 7 और कांगड़ा व कुल्लू जिलों में 5-5 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49151 हो गई है। इनमें से 7215 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 556 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 41094 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। हिमाचल में आज 2664 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 1980 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 614294 लोगों के कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।