कोराना प्रभावित लोगों की मदद करने का आह्वान
शिमला, 15 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह कोरोना से प्रभावित सभी लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा है कि यह समय मानवता की सेवा को आगे आने और बगैर किसी भेदभाव के निसंकोच करने का है। उन्होंने कोरोना के पहले दौर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जनसेवा की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
राठौर ने कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा मानवता की सेवा में उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर उन्होंने समाज मे जन प्रतिनिधि का सेवा भाव का एक जो संदेश दिया है वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जन मानस को भी जनसेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में किसी भी भ्रांति व भय को दूर करने की बहुत ही आवश्यकता है।
राठौर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना से संक्रमित किसी भी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में जिसमें उनके परिवार किसी भी वजह से शामिल न हो रहें हो, निर्धन है, उसके अंतिम संस्कार में प्रोटोकॉल के तहत समानपूर्वक शामिल होकर अंतिम संस्कार में पूरी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अगर गांधी हेल्पलाइन से संपर्क करता है उसकी भी पूरी मदद की जाए।
राठौर ने अस्पतालों में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि अस्पतालों में बेड कैपेसिटी बढ़ाने की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने होम क्वारन्टीन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों की उचित देखरेख करने और उनके मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से समय समय पर इन केंद्रों में राहत सामग्री देने व उनकी देखरेख करने को भी कहा है।