केंद्र से मिला अब तक 20 करोड़ से अधिक मुफ्त कोरोना टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष की राजनीति दुर्भावना से प्रेरित : अनुराग ठाकुर

शिमला, 17 मई। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों को अब तक 20 करोड़ से अधिक टीके नि:शुल्क दिए जा चुके हैं। शिमला स जारी बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने व राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन (20,76,10,230) प्रदान की हैं। इनमें से बरबाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर 16 मई तक औसतन कुल 18,71,13,705  खुराकों की खपत हुई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी दो करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, जिन्हें अभी लगाया जाना है। इसके अतिरिक्त लगभग तीन लाख खुराक आपूर्ति प्रक्रिया में है और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करने की बजाए लोगों को गुमराह कर स्थिति तनावपूर्ण करने का प्रयास कर रही है। इनके अनर्गल विरोध के चलते देशभर में लाखों की संख्या में वैक्सीन बर्बाद हुई।