केंद्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध : सुरेश कश्यप
शिमला, 9 जून। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है । 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण की उदारीकृत एवं त्वरित चरण-3 रणनीति का क्रियान्वयन शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 24.65 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन प्रदान की है। इसमें से अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार औसत आधार पर अपव्यय सहित कुल 23,47,43,489 खुराकों का उपयोग हुआ हैI राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 1.19 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद है, जिन्हें अभी लगाया जाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त टीका प्रदान करने जा रही है। केंद्र सरकार टीके के उत्पादकों के कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त मुहैया कराएगी। किसी भी राज्य सरकार को टीकों के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा अभी तक जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी । इस निर्णय से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और तेजी आएगी।