केंद्रीय विद्यालय में आरंभ हुई प्रवेश प्रक्रिया, 7 अगस्त अंतिम तिथि

हमीरपुर 22 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में पहली कक्षा में कुल 80 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जबकि अन्य कक्षाओं में खाली सीटों को भरने के लिए भी ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 7 अगस्त सायं सात बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट केवीएस ऑनलाइन एडमिशन डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगइन किया जा सकता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद चयनित बच्चों की सूची और वेटिंग लिस्ट 11 अगस्त को जारी की जाएगी। चयनित बच्चों के दाखिल करने की प्रक्रिया 12 से 20 अगस्त तक पूरी कर दी जाएगी।
दूसरी से नौंवीं कक्षा तक खाली सीटों को भरने के लिए 25 जुलाई दोपहर बाद तीन बजे तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन कक्षाओं का प्रवेश फार्म केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट हमीरपुर डॉट केवीएस डॉट एसी डॉट इन से डाउनलोड किया जा सकता है। इस फार्म को भरकर ई-मेल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को भेजा जा सकता है।
इसी प्रकार 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी 24 जुलाई दोपहर बाद तीन बजे तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, अन्य स्कूलों के विद्यार्थी 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इनके प्रवेश फार्म भी केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकते हैं तथा इन्हें भरकर ई-मेल के माध्यम से भेजा जा सकता है।  11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि कॉमर्स संकाय के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रवेश संबंधी प्रक्रिया के लिए बच्चों के अभिभावकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं है। अतिआवश्यक स्थिति में ही वे स्कूल आएं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-221621, 222470 या मोबाइल नंबर 9418849394, 8219415553, 9418242104 या 7807013920 पर संपर्क किया जा सकता है।