किसान सम्मान निधि के अपात्रों से रिकवर किए 42.71 लाख रुपए : डीसी

किसान सम्मान निधि के अपात्रों से रिकवर किए 42.71 लाख रुपए : डीसी

शिमला, 9 अप्रैल। उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला ऊना के राजस्व अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित निशानदेही, लंबित कोर्ट केसों, तकसीम, ऑनलाइन शिकायत निवारण, 2/3 बिस्वा भू-आबंटन मामलों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण जारी करने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अपात्र लाभार्थियों से अब तक 42.71 लाख रुपए की रिकवरी की गई है। डीसी ने कहा कि सभी अपात्रों से रिकवरी होगी तथा अधिकारी इस कार्य में तेजी लाएं। बैठक में डीसी ने निर्देश दिए कि सभी तरह के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन बनाने को प्राथमिकता दी जाए तथा अधिकारी समयबद्ध ऑनलाइन आवेदन को निपटाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित कोर्ट लगाकर राजस्व मामलों को निपटारा करें। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को माह में एक बार अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।